पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हजारीबाग से दो सक्रिय नक्सली गिरफ्तार।

Sandeep Jain - 5/3/2025 11:23:40 AM -

पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. हजारीबाग जिले के चरही क्षेत्र के कजरी से कल 1 मई को चरही पुलिस ने दो वारंटी नक्सली को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार नक्सलियों में कजरी निवासी प्रेम गंझू उर्फ बंगाली और नूतन गंझू शामिल है. दोनों नक्सलियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

जानकारी के अनुसार प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली पर चरही थाना कांड सं 60/18 धारा – 302(बी०)/34भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट , चरही थाना कांड स 61/18धारा -25(1-b)/26/35 आर्म्स एक्ट व चरही थाना कांड सं 69/19 धारा – 323/341/379/147/148/149/506/385/387/382 एक्ट दर्ज था. वहीं नूतन गंझू पर चरही कांड स 27/24 धारा – 147/148/149/323/354(ख),379/504/506 ,चरही थाना कांड स 69/19 धारा – 323/341/379/147/148/149/506/385/387/382 एवं 17 सी एल ए एक्ट दर्ज था.

मई को पुलिस अधीक्षक हज़ारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कांड के दोनों अभियुक्त ग्राम कजरी में घूम रहें हैं. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चरही थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के दौरान दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. मौके पर छापामारी अभियान में कांग्रेस उरांव ,मंजय कुमार, सुमित कुमार पांडेय, बिनोद पासवान व चालक सतीश सिंह शामिल रहें.