थैलीसीमिया के खिलाफ एकजुट हुए सब, राष्ट्रपति से मिले अर्जुन मुंडा।

Sandeep Jain - 5/10/2025 9:56:54 AM -

विश्व थैलीसीमिया दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और थैलीसीमिया के प्रति जागरूकता फैलाने वाले विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की.

इस दौरान सभी ने थैलीसीमिया के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने और इससे संबंधित नीतियों एवं प्रयासों पर चर्चा की. थैलीसीमिया एक गंभीर आनुवांशिक रक्त विकार है, जिसे समय पर पहचान, सही जानकारी और सामूहिक प्रयासों से रोका जा सकता है.

भारत सरकार द्वारा थैलीसीमिया की रोकथाम के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं.इनमें जन-जागरूकता अभियान, निःशुल्क परीक्षण सुविधा, तथा अनुवांशिक परामर्श सेवाओं का विस्तार प्रमुख हैं.

इस बैठक में सभी ने एक स्वर में कहा कि थैलीसीमिया के खिलाफ लड़ाई में सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है.हमें समाज में जागरूकता फैलाने और थैलीसीमिया के प्रति लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता है.