राज्य के पंचायतों या शहरी निकाय के वार्ड कार्यालयों में संचालित या संचालित होने वाले प्रज्ञा केंद्रों में आधार पंजीकरण नहीं होगा। वहां नया आधार नहीं बनेगा। अलबत्ता इन प्रज्ञा केंद्रों में आधार अपडेट किया जाएगा।
इनमें आधार में सिर्फ मोबाइल नंबर, पता, ईमेल में ही सुधार होगा। राज्य सरकार ने यूआइडीएआई के निर्देश पर इसे लेकर कामन सर्विस सेंटर-स्पेशल परपस व्हीकल (सीएससी-एसपीवी) के साथ नए सिर से करार किया गया है।
पूर्व में हुए करार में इन केंद्रों पर आधार पंजीकरण का भी प्रविधान किया गया था, जिसे अब रद कर दिया गया।
नए सिरे से हुए करार में प्रज्ञा केंद्रों में आधार के अद्यतीकरण में होने वाली गड़बड़ी या फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए भी कई प्रविधान किए गए हैं।
आधार किट घर ले जाने की नहीं होगी अनुमति
जैसे, अब प्रज्ञा केंद्रों के आधार संचालकों को अवकाश के दिन आधार किट के संचालन की अनुमति नहीं होगी। ऐसे में अवकाश के दिन आधार अद्यतन नहीं होगा। साथ ही उन्हें आधार किट घर ले जाने की भी अनुमति नहीं होगी।