झारखंड सरकार ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए मंत्रियों के जिले तय कर दिए हैं. विभिन्न मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में तिरंगा फहराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मंत्रियों के साथ समन्वय स्थापित कर झंडोत्तोलन के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करने को कहा गया है.राधाकृष्ण किशोर: डालटेनगंज (पलामू)- दीपक बिरुआ: चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम)- चमरा लिंडा: गुमला- संजय प्रसाद यादव: गोड्डा- इरफान अंसारी: जामताड़ा- हफीजुल हसन: देवघर- दीपिका पांडेय सिंह: पाकुड़- योगेंद्र प्रसाद: बोकारो- सुदिव्य कुमार सोनू: गिरिडीह- शिल्पी नेहा तिर्की: लोहरदगा