खूंटी में जानकी महोत्सव 18 और 19 मई को

Shalaj - 5/16/2024 10:37:41 AM -


खूंटी । तोरपा मेन रोड स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा दुर्गा वाहिनी व मातृशक्ति के सहयोग से 18 और 19 मई को तोरपा में जानकी महोत्सव का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा।

विहिप के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष एमपी सिंह ने बताया कि 18 और 18 मई को सुबह पूजा-अर्चना, पाठ, भंडारा और भजन कीर्तन का आयोजन तथा सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा।