धनबाद/कतरास :- बिना परमिशन के प्रचार करने पर जेएलकेएम के प्रचार वाहन को मजिस्ट्रेट ने तेतुलमारी के शक्ति चौक के समीप जब्त कर लिया। उक्त वाहन से साउंड सिस्टम व प्रत्याशी के अलावा चुनाव चिह्न की होर्डीग लगी हुई थी। वाहन पकड़े जाने के बाद समर्थकों ने अनुमति पत्र सौंपने की बात कही, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी समर्थक कौन है वहां का अनुपाती प्रमाण पत्र नहीं सौंप सका और पुलिस को बरगलाता रहा। मजिस्ट्रेट की शिकायत पर वाहन के - खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर वाहन पकड़े जाने के बाद से इलाके में तरह-तरह की चर्चा होने लगी - है। लोगों ने कहा कि पार्टी का असली चेहरा अब देखने को मिला है। घोषणा कुछ करते हैं धरातल पर कुछ और हैं।