रांची में कई अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की छापेमारी.

Sandeep Jain - 8/8/2025 9:05:36 AM -

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बार फिर अपनी जांच शुरू की है. गुरुवार सुबह रांची में एक साथ छह अलग-अलग ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी करने पहुंची है. जिससे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.  ईडी की टीम ने पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट के अलावा अन्य पांच जगहों पर भी तलाशी ली है. 

इन ठिकानों पर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत खंगाल रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार की सुबह एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस से एक साथ-साथ सात गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए निकली थी.