सर्किल इंस्पेक्टर को भोरे-भोर उठा ले गयी निगरानी…

Sandeep Jain - 5/25/2025 11:03:41 AM -

मधुबनी : मधुबनी के सीमावर्ती अंचल कार्यालय जयनगर में शनिवार की सुबह निगरानी विभाग ने दस्तक दी। CI यानी सर्किल इंस्पेक्टर को तीन लाख रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया। निगरानी टीम ने अपने सर्किल इंस्पेक्टर अजय कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंचल निरीक्षक अजय कुमार मंडल जमीन का दाखिल खारिज एवं म्यूटेशन कराने के नाम पर आवेदनकर्ता से तीन लाख रुपये बतौर घूस मांग रहे थे। आवेदनकर्ता ने इस संबंध में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम को सूचना दी। निगरानी की टीम ने मामला की जांच की। जांच में मामला सही पाया गया और CI को रंगेहाथ दबोचने के लिए जाल बिछाया गया। तय रकम आवेदनकर्ता को देकर CI के पास भेज दिया गया। लहीं, निगरानी की टीम CI के घर के आसपास छुप गयी। जैसे ही CI अजय कुमार मंडल ने घूस के पैसों को अपने हाथों में लिया, वहां मौजूद निगरानी की टीम ने उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपित को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम कागजी कार्रवाई पूरी कर पटना लेकर गयी। दस सदस्यीय निगरानी अन्वेषण टीम का नेतृत्व डीएसपी सुजीत सागर, डीएसपी पवन कुमार सहित अन्य अधिकारी कर रहे थे।