सावन की पहली सोमवारी, शिवालयों में भोले बाबा के भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है. भोले बाबा पर जल चढ़ाने के लिए सावन महीने में भक्त कांवर यात्रा करते हैं. ऐसे में कांवरिया पथ पर आम हो या खास सभी एक समान भक्ति भाव में दिखें. दरअसल, बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) सुधांशु कुमार श्रावणी मेले में पैदल कांवर यात्रा करते हुए दिखें. इस पावन अवसर पर एडीजी अपने पूरे परिवार के साथ दिखें.
एडीजी सुधांशु कुमार कांवरियों के साथ यात्रा करते हुए सरकारी धर्मशाला अबरखा पहुंचे. जहां, उनका स्वागत स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से भी किया गया. देखा जाए तो, इस बार कांवरिया पथ पर सुरक्षा के साथ श्रद्धा भी देखने के लिए मिला. एडीजी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी थे. जो एक तरफ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ भोले बाबा की भक्ति में बोल बम के नारे भी लगाए जा रहे थे.
इतना ही नहीं, कांवरिया पथ पर पैदल यात्रा करते हुए एडीजी सुधांशु कुमार के साथ बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद, कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय और सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार दिखे. बता दें कि, वरिष्ठ अधिकारी के इस आध्यात्मिक समर्पण ने आम श्रद्धालुओं के बीच एक अलग ही संदेश दिया.
दूसरी तरफ, सुल्तानगंज श्रावणी मेला में गंगा जल लेकर पैदल कांवर यात्रा में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के डायरेक्टर एचआर कृष्ण कुमार ठाकुर पूरे परिवार के साथ बाबाधाम की यात्रा पर निकले. कृष्ण कुमार ठाकुर भागलपुर के रंगरा गांव के रहने वाले हैं और बेहद धार्मिक प्रवृत्ति के बताए जाते हैं. कांवर यात्रा के दौरान कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया. इस दौरान मेला में भेल की भागीदारी सुनिश्चित करने की मांग पर आश्वस्त करते हुए कहा कि, अगले वर्ष श्रावणी मेला में भेल की भागीदारी सुनिश्चित होगी.