एंबुलेंस में झांकी तो दंग रह गयी बिहार पुलिस…

Sandeep Jain - 1/30/2025 10:53:09 AM -

पटना : ड्राइ स्टेट बिहाह में शराब को इधर से उधर करने के वास्ते तस्करों ने गजब का दिमाग लगाया। इस बार शराब तस्करी के लिये एंबुलेंस का इस्तेमाल किया गया। एंबुलेंस को वाहन चेकिंग के दरम्यान धर लिया गया। एंबुलेंस में से करीब एक लाख रुपये के अवैध शराब जब्त किये गये। वहीं, एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का नाम जितेंद्र कुमार बताया गया। वह हिलसा का रहने वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम कुमार को इंफॉर्मेशन मिली कि अवेध शराब की एक बड़ी खेप इधर से उधर होने वाली है। इसके लिए एंबुलेंस का सहारा लिया जा रहा है। मिली इंफॉर्मेशन पर मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम कुमार की देखरेख में टीम गठित कर भागवत नगर में छापेमारी की गयी। एक एबुलेंस को धर लिया गया। एंबुलेंस के अंदर झांका तो पुलिस दंग रह गयी। गाड़ी के अंदर शराब भरा पड़ा था। जब्त शराब की कामत बाजार में करीब एक लाख रुपये आंकी गयी।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ की जा रही है। शराब की खेप कहां से लायी जा रही थी। कहां डिलीवरी होनी थी। इस धंधे में और कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।