मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की एयर एंबुलेंस सेवा से 94 मरीजों को मिली नई जिंदगी।

Sandeep Jain - 3/11/2025 9:06:52 AM -

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लोगों के जीवन सुरक्षा का सकारात्मक प्रयास रंग ला रहा है. आपात स्थिति में गंभीर बीमारियों से जूझ रहे असहाय मरीजों को बेहतरीन चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने में एयर एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है.

मुख्यमंत्री के इस प्रयास से अब तक 94 मरीजों को झारखंड से स-समय एयरलिफ्ट कराकर दूसरे राज्यों के प्रमुख अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. सिर्फ रांची से 78 जबकि अन्य जिलों से 11 मरीज ऐसे हैं, जिन्होंने एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया है.