रांची. झारखंड हाइकोर्ट ने एक क्रिमिनल अपील याचिका के तहत स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री (एफएसएल) के डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर के रिक्त पद के मामले में सुनवाई की. जस्टिस रंगन मुखोपाध्याय व जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. इस दाैरान राज्य सरकार व झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के जवाब को देखा. इसके बाद खंडपीठ ने जेपीएससी को दो सप्ताह के अंदर असिस्टेंट डायरेक्टर/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद का भी विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया. मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने आठ अक्तूबर की तिथि निर्धारित की. इससे पूर्व जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता संजय पिपरावाल ने जवाब दायर कर बताया कि एफएसएल के डायरेक्टर के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए तीन सितंबर को विज्ञापन जारी कर दिया गया है. इसकी अंतिम तिथि अक्तूबर के प्रथम सप्ताह में है. असिस्टेंट डायरेक्टर/सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर पद के लिए कुछ मार्गदर्शन सरकार से मांगा गया था, जो मिल गया है. उस पर आगे की कार्यवाही की जा रही है. उल्लेखनीय है कि हरि महतो की ओर से क्रिमिनल अपील दायर की गयी है.
असिस्टेंट डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए दो सप्ताह में निकालें विज्ञापन : हाइकोर्ट.
Sandeep Jain - 9/10/2025 9:26:49 AM -4.jpeg)