आज झारखण्ड की राजधानी रांची में दिशोम गुरु शिबू सोरेन इंजीनियरिंग (JEE) एवं मेडिकल (NEET) कोचिंग संस्थान के शुभारंभ राज्य के विकास पुरुष, युवा एवं यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन ने आदिवासी रीतिरिवाज से पूजा कर किया। कार्यक्रम में हम सबों को शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।*
उक्त अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं झारखणडियों को हार्दिक बधाई, शुभकामनायें और जोहार।
आज एक नया अध्याय आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन जी ने आने वाली पीढ़ी के लिए तैयार किया है। आदरणीय दिशाेम गुरु शिबू सोरेन जी के नाम से यह संस्थान अपनी ऊंचाइयों को छुए, इसके लिए ऐतिहासिक प्रयास की शुरुआत की है। इस संस्थान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जो मोशन संस्था आई है उसके सभी सदस्यों का भी हार्दिक स्वागत करते हैं। अब यहां से बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग की निःशुल्क कोचिंग लेकर बेहतर कॉलेजों में दाखिला ले सकेंगे, इसके लिए सभी बच्चों को तराशा जाएगा।
आदरणीय श्री हेमन्त सोरेन जी ने संस्थान में झारखण्ड के निर्माता वीर पुरूष, जगतगुरू शिबू सोरेन जी का आदमकद प्रतिमा का अनावरण कर हम झामुमो के तमाम कार्यकर्ताओं सहित पीढी दर पीढी अध्ययन करने वाले बच्चों को गुरूजी का आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य दिलाने का काम किया है, सराहनीय है, धन्यवाद के पात्र हैं।
शेरे झारखण्ड हेमन्त सोरेन जी को सहृदय आभार।






