सीएलसी से संबंधित लंबित सभी फाइलों का निपटारा दो दिन के अंदर

Sandeep Jain - Sep 25 2024 6:48AM -

मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ठेकेदारों का सीएलसी से संबंधित लंबित सभी फाइलों का निपटारा दो दिन के अंदर कर देगा. इसकी जानकारी अधिकारी सूत्रों से मिली है. उल्लेखनीय है कि 23 सितम्बर को इससे संबंधित खबर लगातार न्यूज में छपने के बाद मेघाहातुबुरु प्रबंधन के प्रशासनिक व कार्मिक विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. ठेकेदारों का लगभग 30 से अधिक फाइलें मेघाहातुबुरु प्रबंधन के डिस्पैच विभाग में पड़ा हुआ था।