हजारीबाग में जमीन म्यूटेशन और निबंधन में देरी पर छह अंचलाधिकारियों को शोकॉज

Puja Kumari - Jun 17 2024 9:06PM -

हजारीबाग । जमीन के म्यूटेशन और निंबधन को लेकर राज्य सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद हजारीबाग जिले की डीसी नैसी सहाय ने सर्वाधिक पेंडिंग और रिजेक्ट करने वाले छह अंचल अधिकारियों को शोकॉज किया है और दो दिनों के भीतर जवाब मांगा है। इनमें बड़कागांव, सदर, बरही, कटकमदाग, बरकट्ठा और पदमा के अंचलाधिकारी शामिल हैं।

जिले के 16 अंचल में 12 जून तक कुल 199162 आवेदन पड़े है, जिसमें 90645 आवेदन पर विचार करते हुए म्यूटेशन का कार्य पूर्ण किया गया जबकि 6298 म्यूटेशन पेंडिंग में डाल दिए गए। इनमें 972 वैसे म्यूटेशन का आवेदन हैं जो 30 दिन का समय अवधि पार कर चुके हैं जबकि 74 आवेदन 90 दिन के समय अवधि को भी पार कर चुके हैं। पूरे जिले के सभी अंचलों में कुल 102238 आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

बड़कागांव- 30 दिन से अधिक 69 आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं जबकि 90 दिनों से अधिक 303 लंबित हैं। यहां 668 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए। अस्वीकृत मामले 47.12 फीसदी और दाखिल खारिज 45.59 फीसदी है।

सदर अंचल- 32102 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। 30 दिनों से अधिक के 13 और 90 दिनों से अधिक के चार आवेदन लंबित हैं। अस्वीकृत 45.89 फीसदी है।

बरही अंचल- 6997 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। 30 दिन से अधिक के 12 और 90 दिनों से अधिक के दो आवेदन लंबित हैं।

कटकमदाग अंचल- 17674 आवेदन अस्वीकृत किए गए हैं जबकि 30 दिन से अधिक 49 और 90 दिनों से अधिक का एक आवेदन लंबित पड़ा हुआ है। अस्वीकृति 56.66 फीसदी है।

बरकट्ठा अंचल- 5795 आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं। 30 दिन से अधिक 485 और 90 दिनों से अधिक 236 आवेदन लंबित हैं। यहां अस्वीकृति का 36.61 फीसदी है।

पदमा अंचल- 2452 आवेदन अस्वीकृत किए गए जबकि 30 दिन से अधिक 14 और 90 दिनों से अधिक पांच आवेदन लंबित पड़े हुए हैं। यहां अस्वीकृति का 40.76 फीसदी है।

इस मामले में डीसी नैंसी सहाय ने कहा कि म्यूटेशन का मामला काफी दिनों से पेंडिंग है। जिला प्रशासन की कोशिश है कि जल्द से जल्द सारे मामलों का निपटारा हो। सरकार की तरफ से भी निर्देश है कि म्यूटेशन पेंडिंग न हो। जिला प्रशासन सकारात्मक रूप से मामले को देख रहा है। हाल ही में छह सीओ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।