रायपुर । छत्तीसगढ़ में नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया
हैं। भीषण गर्मी ने सरे पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर रहा हैं। बुधवार को रायगढ़
जिला में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से पार पहुँच गया जबकि उत्तर छत्तीसगढ़
के बलरामपुर जिला में पारा 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। कमोबेश यही हालात
प्रदेश के दूसरे जिलों में भी रहे। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में हीट वेव
और रात के समय भी तापमान ज्यादा रहेगा। रायपुर (माना) में 45.7 और
बलरामपुर में 45.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग ने
आज गुरुवार को प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर,
गौरेला-पेंड्रा मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगाँव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, मोहाला
मानपुर-आम्बागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग,
बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक-दो जगहों पर हीट वेव और रात का
तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।