अरुण अमित तिग्गा को ओडिसा में मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड 2025.

Sandeep Jain - Oct 26 2025 8:57AM -

रांची। 24 - 26 अक्टूबर तक होने वाली कुंड़ुख़ लिटरेरी सोसायटी आफ इंडिया नई दिल्ली की संयुक्त तत्वावधान में 18वां राष्ट्रीय कुॅंड़ुख़ सम्मेलन झारसुगुड़ा, उड़िसा में हुई। इसमें जेएन कॉलेज के कुॅंड़ुख़ विभाग के प्रोफेसर अरुण अमित तिग्गा को बेस्ट पीएचडी अवार्ड 2025 कुंड़ुख़ लिटरेरी सोसायटी आफ इंडिया के माध्यम से दी गई। झारखंड  इस सम्मेलन में  56 प्रतिभागी शामिल हुए है। मौके पर  झारखण्ड चैप्टर चीफ सह के.सी.बी. कॉलेज बेड़ो के कुॅंड़ुख़ प्रो. धीरज उराॅंव,  राॅंची विश्वविद्यालय, राॅंची से विश्वविद्यालय कुॅंड़ुख़ विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. बन्दे खलखो, जे.एन. कॉलेज धुर्वा के कुॅंड़ुख़ डॉ. अरूण अमित तिग्गा, डोरंडा कॉलेज, डोरंडा के कुॅंड़ुख़ प्रो. विकास उराॅंव, बी.एस. कॉलेज लोहरदगा के कुॅंड़ुख़ प्रो. ब्लासियुस पन्ना, के.वो. कॉलेज गुमला के कुॅंड़ुख़ प्रो. प्रेमचंद उराॅंव,मांडर काॅलेज के कुंड़ुख़ प्रो. सुषमा कुजूर एवं रांची विश्वविद्यालय कुॅंड़ुख़ विभाग के शोधार्थी सुखराम उराॅंव, कृष्णा उराॅंव, जगदीश उराॅंव, लक्ष्मण उराॅंव, गणेश उराॅंव, लखन उराॅंव, अमर उराॅंव, प्रियंका उराॅंव एवं विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल  हैं।