रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति के पुराने सदस्यों का एसडीएम सह सचिव रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति श्री उत्कर्ष कुमार से मुलाक़ात।

Sandeep Jain - 10/2/2024 1:34:52 PM -

रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति के पुराने सदस्यों ने एसडीएम सह सचिव रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति श्री उत्कर्ष कुमार को रांची पहाड़ी मन्दिर के कमिटी को लेकर झारखंड हाईकोर्ट के आदेश कि कॉपी प्रदान कि जिसमें माननीय झारखंड उच्च न्यायलय ने डीसी एवम एसडीएम के अध्यक्ष एवम सचिव वाली पुरानी कमिटी को बहाल करने का निर्णय दिया हैं। 

एसडीएम सह सचिव रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति उत्कर्ष कुमार ने माननीय झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पूर्व कि भांति पुराने कमिटी को कार्य करने का निर्देश दिया एवम नवरात्र में पूजा के लिए आवश्यक पूजा सामग्री को खरीदने की बात कहीं एवम् पहाड़ी मंदिर के कार्यों एवम विकास के बारे में विचार विमर्श किया एवम् कमिटी के सचिव उत्कर्ष कुमार ने पहाड़ी मंदिर के संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। 

रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति के सदस्यों ने पुराने डीसी सह अध्यक्ष रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति श्री राहुल सिन्हा जी का धन्यवाद किया पहाड़ी मन्दिर लिए किए गए कार्यो के लिए एवम् उनके द्वारा पहाड़ी मन्दिर के लिए गए बाउंड्री वाल निर्माण एवम पाथ वे निर्माण के लिए गए निर्णय के लिए भी उनका धन्यवाद किया एवम उन्हें पहाड़ी बाबा का स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया डीसी साहब ने कहा भले वो रांची डीसी नही हैं लेकिन उनका बाबा से लगाव हमेशा रहेगा एवम उन्होंने कहा नए डीसी मंजूनाथ जी का बाबा मंदिर देवघर का अनुभव भी पहाड़ी मंदिर के विकास के काम आएगा । 

एवम समिति के सदस्यों ने नए डीसी सह अध्यक्ष रांची पहाड़ी मन्दिर विकास समिति श्री मंजूनाथ भंत्री जी का स्वागत किया नए डीसी मंजुनाथ सर को पहाड़ी मन्दिर आने का निमंत्रण दिया गया जिसपर डीसी ने शीघ्र आने की बात कहीं।

इस मौके पर पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सुनील माथुर, मदन पारीक, आनन्द गारोडिया, सौरभ चौधरी, राजकुमार शर्मा, अभिषेक यादव, अंकित एवम् पहाड़ी मंदिर के सदस्य मौजूद रहे एवम् समिति के सदस्यों ने हाईकोर्ट के ऑर्डर पर खुशी जाहिर की।

Leave Your Comment