रांची में आज प्रात : हुआ मंगल प्रवेश

Sandeep Jain - 1/30/2025 10:55:54 AM -

संतशिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य मुनि श्री 108 पूज्य सागर जी महाराज और मुनि श्री 108 अतुल सागर जी महाराज का बुढार से श्री सम्मेद शिखर जी के लिए विहार चल रहा है। दिनांक 29/1/2025 प्रात: 8.30 बजे वासुपूज्य जिनालय पहुंचें। वहाँ दर्शन के पश्चात विहार करके हरमू रोड गाडी खाना,  होते हुए प्रात: 9.30 बजे अपर बाजार जैन मंदिर में मंगल प्रवेश हुआ। वहां मुनिश्री ने मंगल प्रवचन कर सभी को मंगल आशीर्वाद दिया। मुनि श्री ने कहा - जीवन में साधु का दर्शन परम सौभाग्य से होता है और उसमें भी साधु की सेवा का अवसर  मिलना अहो भाग्य होता है आप सभी को यह पूर्ण अवसर मिला है इसका अधिक से अधिक सदुपयोग करें और अपने पुण्य में निरंतर वृद्धि करें ।

Leave Your Comment