रांची से महाकुंभ जाना हुआ आसान।

Sandeep Jain - 1/4/2025 9:19:29 AM -

रांची: अगर आप प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले में जाना चाहते हैं तो परेशान न हों, रेलवे आपकी यात्रा को संपूर्ण बनाएगा. रांची समेत देशभर के स्टेशनों से महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. अगर रांची रेल डिवीजन की बात करें तो रांची और मुरी जंक्शन से होकर आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें गुजरेंगी.

रांची रेल डिवीजन के सीनियर डीसीएम निशांत कुमार के अनुसार कुंभ मेले को लेकर रेलवे ने व्यापक तैयारी की है. स्पेशल ट्रेन के अलावा श्रद्धालुओं को कुंभ मेले की जानकारी देने के लिए सभी स्टेशनों पर बने पूछताछ केंद्र को एक्टिवेट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अब तक पांच जोड़ी ट्रेनें मिली हैं जो कुंभ के दौरान अलग-अलग तारीखों में अप और डाउन में चलेंगी.

रांची से गुजरने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन।

08067 रांची-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल08425 भुवनेश्वर-टूंडला मेला स्पेशल08314 टिटिलागढ-टूंडला कुंभ मेला स्पेशल07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल07109 नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल
13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में है कुंभ मेलाप्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हो रहे कुंभ मेले में लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे. इस बार महाकुंभ के दौरान 06 दिन शाही स्नान सुनिश्चित हैं. जिसमें 13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा, 14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति, 29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या, 03 फरवरी 2025- बसंत पंचमी, 12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि का दिन शामिल हैं.

Leave Your Comment