22 जून, 2025, रांची। सेवा सदन पथ स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं माहेश्वरी भवन में पूरी तरह गंदा पानी भर गया है और बाहर खड़े अधिकतर वाहन जलमग्न हो गए हैं।पिछले कई वर्षों से हर साल यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है और संबंधित सभी विभाग एवं राजनीतिक लोगों की नजर में है। बारंबार अनुरोध के बाद भी कोई सुधार नहीं है और मंदिर की पवित्रता से लेकर लोगों की दुकानों और कार्यालय में बहुत बड़ा नुकसान होता रहता है।