सरहुल महापर्व: झारखंड में 3 दिवसीय राजकीय अवकाश की मांग।

Sandeep Jain - 3/19/2025 8:48:06 AM -

बिरसा विकास जनकल्याण समिति, मिसिर गोंदा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सरहुल महापर्व के लिए 3 दिवसीय राजकीय अवकाश घोषित करने की अपील की है. यह अवकाश 31 मार्च से 2 अप्रैल तक घोषित करने की मांग की गई है. इससे पहले सांसद सुखदेव भगत ने भी संसद में सरहुल महापर्व को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की थी.

Leave Your Comment