प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारी शुरू,बेहतर झांकी और शोभायात्रा को प्रथम पुरस्कार में मिलेंगे 51 हज़ार

Sandeep Jain - 3/15/2022 7:56:25 AM -

रांची -प्रकृति पर्व सरहुल की तैयारी शुरू हो गयी है. दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण सरहुल की शोभायात्रा नहीं निकल सकी. अगर इस बार सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो 4 अप्रैल को भव्य सरहुल शोभायात्रा निकाली जाएगी. इसकी तैयारी विभिन्न संगठनों ने शुरू कर दी है. आज इसको लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक केंद्रीय सरना स्थल सिरोम टोली में अजय तिर्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें शोभायात्रा को लेकर विशेष घोषणा की गयी. इसके तहत समिति इस बार बड़े ही भव्य आयोजन कर रांची के विभिन्न क्षेत्रों से सरहुल शोभायात्रा, झांकी एवं पारम्परिक भेषभूषा, नृत्य संगीत करते सरना स्थल सिरोम टोली पहुचेंगे. जिस खोड़हा,या टीम सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे. उन्हें समिति की ओर से प्रोत्साहित झांकी और शोभायात्रा को प्रथम पुरस्कार 51000, ,द्वितीय पुरस्कार 31000, तृतीय पुरस्कार21000 तथा संतावना पुरस्कार 5100 दिया जाएगा. प्रत्येक गांव/शाखा समितियों के पहान को धोती, गंजी एवं गमछा साथ में महिलाओं को 11लाल पाड़ साड़ी दिया जाएगा. बैठक में महासचिव संतोष तिर्की, अजय कच्छप, राहुल उराँव, रामशरण तिर्की,सुभानी तिग्गा,रवि खलखो,विजय बडा़ईक,सुरज मुण्डा सहित कई शामिल हुए.

Leave Your Comment