पोषण माह 2024 अंतर्गत पोषण रथ रवाना।

Sandeep Jain - 9/10/2024 9:06:00 AM -

उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर पोषण रथ किया रवाना।

उचित पोषण के संबंध में लोगों को किया जाएगा जागरूक।

1-30 सितंबर 2024 तक पोषण माह का आयोजन।

आज दिनांक 09 सितंबर 2024 को समाहरणालय परिसर से पोषण रथ रवाना किया गया। उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था श्री राजेश्वरनाथ आलोक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सुरभि सिंह, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्रीमती मीना कुमारी एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रथ रवाना किया गया। इस दौरान सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी, रांची श्री आदित्य पाण्डेय, सीडीपीओ एवं संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। 

उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि 1-30 सितंबर तक पोषण माह का आयोजन किया गया है। पोषण रथ के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उचिव पोषण के संबंध में जागरुक किया जायेगा। जहां भी गर्भवती, धात्री महिलाएं एवं नवजात शिशु हैं, सभी को उचित मात्रा में पोषण मिले यही हमारा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर उचित पोषक तत्व वाले आहार एवं दवाइयां महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चों को उपलब्ध हो इसे लेकर लोगों को जागरुक किया जायेगा। 

उपायुक्त ने कहा कि पोषण अभियान के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं जिला समाज कल्याण द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि संतुलित आहार की जानकारी के साथ -साथ पोषाहार समय पर महिलाओं एवं शिशु को उपलब्ध हो। 

Leave Your Comment