सरहुल पूजा को लेकर तीन अप्रैल को लगेगा मेला।

Sandeep Jain - 3/21/2025 7:38:24 AM -

सरहुल मनाने के लिए झारखंड प्रदेश आदिवासी पड़हा समाज की बैठक अध्यक्ष समुंद्र पाहन की अध्यक्षता में मुन्ना पतरा में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भगवान बिरसा जैविक उद्यान के पास मुन्ना पतरा में होनेवाली सरहुल पूजा और मेला तीन अप्रैल को लगेगा। वहीं प्रत्येक गांव में एक अप्रैल को सरहुल पूजा परंपरागत रीति रिवाज के साथ की जाएगी। पूजा के दौरान किसी भी तरह के डीजे का प्रयोग नहीं होगा। पूजा के दौरान परंपरागत ढोल-नगाड़े के साथ पाहन राजा द्वारा पूजा कराई जाएगी। बैठक में समुद्र पाहन, रमेश उरांव, जगमोहन मुंडा, नीलमोहन पाहन, अधनू मुंडा, दिलरंजन पाहन, काशीनाथ पाहन, अशोक मुंडा, कैलाश मुंडा,भीम मुंडा, सुरेश मुंडा, बंधन मुंडा, सुखराम पाहन आदि मौजूद थे।

Leave Your Comment