भोपाल । संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली द्वारा 16 जून 2024 को
आयोजित की जाने वाली सिविल सर्विसेस प्रारंभिक परीक्षा की समीक्षा के लिए
आयुक्त कार्यालय भोपाल में सोमवार को ब्रीफ़िंग एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम
आयोजित किया गया।
संयुक्त राजस्व आयुक्त सुदर्शन
सोनी, परीक्षा प्रभारी अधिकारी एवं आयोग से उपस्थित प्रभारी दीप पंत द्वारा
प्रतिभागियों के प्रश्नों एवं समस्याओं का समाधान किया गया एवं सभी
अधिकारी को उनके दायित्वों का निर्वहन सजगता से किए जाने संबंधी निर्देश
दिए गए। परीक्षा भोपाल स्थित 46 परीक्षा केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित
की जाएगी, जिसमें कुल 16 हजार 560 उम्मीदवार सम्मिलित होंगे।
बैठक
में समीक्षा में उप पुलिस आयुक्त, सभी केंद्राध्यक्ष, स्थानीय
निरीक्षणकर्ता अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।