मुंबई : मशहूर उद्योगपति रतन टाटा नहीं रहे. 86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. कुछ दिनों पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वे आईसीयू में एडिमट थे. तीन दिन पहले भी उनके निधन की खबर सामने आई थी, लेकिन बाद में उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया था. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया था कि वे बिल्कुल फिट और दुरुस्त हैं. उनके निधन पर राजनीति, उद्योग और फिल्मी जगत की हस्तियों ने शोक जताया.
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन नवल टाटाजी का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के इंटेसिव केयर (ICU) यूनिट में भर्ती थे, ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि।