पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखने की मांग.
Sandeep Jain - 8/31/2025 9:28:08 AM -
समाजवाद के प्रवर्तक एवं अग्रवाल समाज के जनक महाराजा अग्रसेन आज करोड़ों अग्रवालों के कुलगुरु, संस्थापक एवं पथ प्रदर्शक हैं । एक रुपया और एक ईंट के सिद्धांत का पालन करते हुए आज अग्रवाल समाज पूरे विश्व में सेवा कार्य कर रहा है। आज जहां भी कुआ, बावड़ी, धर्मशाला, पनशाला, अस्पताल आदि हैं उनमें से 80% से भी अधिक अग्रवाल समाज के द्वारा निर्मित है। महाराजा अग्रसेन जी 5185 वर्ष पूर्व सूर्यवंशी क्षत्रिय कुल के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के 34 वें पीढ़ी के शासक थे। भारत सरकार ने भी युद्धपोत का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है और 1976 में उनके सम्मान में डाक टिकट भी जारी किया था। कई सड़कों के नाम भी महाराज अग्रसेन के नाम पर रखे गए हैं।
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन आपसे मांग करता है की पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर किया जाए। दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता जी ने भी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने की मांग की है।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर करने से करोड़ों अग्रवालों का सम्मान बढ़ेगा और साथ ही महाराजा अग्रसेन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।