दिनांक 22.10.2025 को हमारे अभिभावक श्री ललन प्रसाद सिंह का आगमन CIL कलकत्ता में हुआ जिसमें श्री ललन प्रसाद सिंह ने और उनके साथ अन्य व्यक्ति CIL के चेयरमैन पीएम प्रसाद से मुलाकात किया और श्री ललन प्रसाद सिंह ने श्री पीएम प्रसाद जी को बुके और सॉल देकर सम्मानित किया फिर पीएम प्रसाद ने भी ललन प्रसाद सिंह का शॉल देकर सम्मानित किया उसके बाद दोनों लोगों में बहुत देर तक सीसीएल के अनेक समस्या और मजदूर के समस्याओं से अवगत कराया बहुत देर तक दोनों में बातचीत चलती रही श्री पीएम प्रसाद ने आश्वासन दिया की हर समस्या का समाधान होगा और पीएम प्रसाद ने बताया की आज के समय में ललन प्रसाद सिंह जैसा नेता मिलना बहुत मुश्किल की बात है आज भी जो मजदूरों के हक के लिए दिन-रात खड़े रहते हैं







