जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं ।"आंसुओं से भीग गया पहलगाम, चलो मिलकर दें एकता का पैगाम""श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम"दिनांक :- 25 अप्रैल 2025समय :- शाम 6 बजे, (दिन : शुक्रवार)रमेश सिंहअध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समितिमेन रोड, रांची।