रानीगंज में बालू माफिया पर पेड़ों की अवैध कटाई का लगा आरोप…

Sandeep Jain - 8/20/2024 11:33:07 AM -

रानीगंज/पश्चिम बंगाल आसनसोल के रानीगंज मे एक बार फिर बालू माफिया सक्रिय हो गए हैं और फिर से अपने सिण्डिकेट से जुड़े लोगों को नदियों से अवैध रूप से बालू उठाने की तैयारी करवाने की जद्दो जहद मे लग गए हैं, जिसके लिये उन्होने रानीगंज प्रखंड के तिराट ग्राम पंचायत अंतर्गत डामालिया ब्रिज के निकट कई पेड़ों की अवैध रूप से कटाई करवा दी है और बिना अनुमति के ही वह बालू ढूलाई के लिये एक सड़क का निर्माण भी करवा चुके हैं, इलाके मे पेड़ों की अवैध रूप से हुई कटाई और बिना अनुमति के बनी सड़क को देख इलाके के आदिवासी समाज के लोगों ने बालू माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जल जंगल और जमीन का नारा देते हुए आदिवासी समाज के लोगों ने मुर्गाथोल आदिवासी मिलन गांवता के बैनर तले रानीगंज बीडीओ को एक लिखित शिकायत की है, जिस लिखित शिकायत मे उन्होने इलाके मे बालू माफियाओं द्वारा दी गई घटना के अंजाम को दर्शाते हुए उन्होने बालू माफियाओं के खिलाफ अविलम्ब कार्रवाई करने की मांग की है, आदिवासी समाज संगठन के अध्यक्ष मंटू सोरेन ने कहा है की जिस जगह पर बालू माफियाओं ने सड़क का निर्माण किया है, उस जगह पर सड़क की कोई जरुरत नही है, जहाँ सड़क की जरुरत है वहाँ ना तो सरकार को ध्यान है और ना ही जिला प्रशासन या फिर इन बालू माफियाओं को ऐसे मे जिस जगह पर बालू माफियाओं ने सड़क का निर्माण किया है यहाँ तक की उन्होने सड़क को बनाने के लिये अवैध रूप से सरकारी जमीनों को भी कब्ज़ा किया है…..

आदिवासी समाज का यह दावा है की इलाके मे बनी यह सड़क उनकी जल जंगल और जमीन दोनों के लिये खतरा है, जो खतरा आदिवासी समाज के लिये आने वाले समय मे काफी हानिकारक है, क्योंकि वह प्राकृतिक के इन संसाधनो की पूजा करते हैं, उनको अपना देवता मानते है इनके बिच ही रहकर अपना जीवन व्यतीत करते हैं, ऐसे मे अगर कोई भी इनके इन संसाधनों के साथ खिलवाड़ करता है या फिर नस्ट करने के लिये सोंचता है तो वह जोरदार आंदोलन करने पर भी मजबूर हो जायेंगे, उन्होने बालू माफियाओं के गलत मंसूबों पर लगाम लगाने के लिये शिकायत पत्र की एक प्रतिकॉपी तृणमूल कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती, रानीगंज थाना प्रभारी, को भी दी है।