कभी-कभी नेटवर्क की समस्या की वजह से UPI पेमेंट (UPI Payment) करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर सकते हैं। इसे करने का तरीका बहुत ही आसान है, आइये जानें कैसे:
बिना इंटरनेट UPI पेमेंट करने का तरीका (UPI Payment)
सबसे पहले अपने मोबाइल में *99# डायल करें।
इसके बाद आपको अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करना होगा।
मेनू पर “Send Money” का ऑप्शन पर क्लिक करें।
पेमेंट करने के लिए आपको UPI ID, मोबाइल नंबर, या बैंक अकाउंट नंबर का विकल्प मिलेगा।
इसके बाद आपको रिसीवर की डिटेल्स और पेमेंट अमाउंट दर्ज करना होगा।
अंत में, अपना UPI PIN डालकर पेमेंट कंफर्म कर सकते हैं।
ये बैंक सपोर्ट करते हैं।
यह सुविधा भारत के सभी प्रमुख बैंकों के लिए उपलब्ध है। SBI, HDFC, ICICI, AXIS जैसे प्रमुख बैंक इस ऑफलाइन UPI पेमेंट सुविधा को सपोर्ट करते हैं।
ऑफलाइन UPI पेमेंट के लिये लिमिट
फिलहाल, ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट के लिए 5000 रुपये तक की लिमिट रखी गई है। पेमेंट करते समय यह तय करें कि आप अपना UPI PIN किसी को भी नहीं बतायें और केवल आधिकारिक *USSD CODE 99# का ही इस्तेमाल करें। वहीं, ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है।