दूसरी बार हरियाणा के सीएम बने नायब सिंह सैनी, मंच पर PM मोदी-शाह-योगी और पवन कल्याण मौजूद।

Sandeep Jain - 10/18/2024 8:51:16 AM -

नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचकूला में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के अलावा बीजेपी के तमाम कद्दावर नेता मौजूद रहे  इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में लगभग 50,000 लोगों के शामिल होने का दावा किया जा रहा है. देश भर से करीब डेढ़ दर्जन एनडीए नेता भी यहां पहुंचे.

यह शपथ ग्रहण हरियाणा के लिए ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि हरियाणा में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी है. नायब सिंह सैनी के साथ 10 से 12 मंत्री मंत्री भी शपथ ले रहे हैं हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव हुए थे जिसमें बीजेपी ने 90 में से 48 सीटें जीतीं थी वहीं कांग्रेस ने 37 सीट पर जीत दर्ज की थी।