बाजार में दिखने लगा है आजादी का जश्न.

Sandeep Jain - 8/12/2025 9:13:52 AM -

रांची शहर इस समय तिरंगे की तीन रंगों में रंगा नजर आ रहा है. शहीद चौक, अपर बाजार, मेन रोड समेत हर चौक-चौराहे पर केसरिया, सफेद और हरे रंग से सजे झंडे दुकानों में लहरा रहे हैं. तिरंगे के साथ बच्चों के लिए चुड़ियां, बैज, टोपी, कुर्ती समेत कई देशभक्ति से जुड़े सामान भी खूब बिक रहे हैं.

 बाजार में उतारी गई तिरंगा फ्रॉक
 
स्वतत्रता दिवस के अवसर पर दुकानों में तिरंगा झंडा साइज के हिसाब से दाम लिया जा रहा है. कम से कम 10 रूपया. वही सबसे अधिक 6 फीट लंबाई और 4 फीट चौड़ाई वाली तिरंगा 1100 रूपये में मिल रहा है. इसके अलावा बैच 10-30, टोपी 50-120, हेयरबेन 30, स्टीकर 10, दुपट्टा 30 रूपया में मिल रहा है. दो साल से लेकर 8 साल तक के बच्चियों के लिए पहली बार फ्रॉक बाजार में उतारी गई है.