भारत माला परियोजना में 14 मीटर चौड़ी बन रही सड़क।

Sandeep Jain - 1/20/2025 7:21:16 AM -

भारत माला परियोजना के तहत जिले में 88 किलोमीटर लंबी और 14 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है। इसी वर्ष सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने का आसार है। इस परियोजना के तहत सड़क की चौड़ाई के कारण यातायात मार्ग सुगम हो जाएंगे। हरलाखी, बासोपट्टी, मधवापुर, कलुआही, रहिका समेत विभिन्न प्रखंडों और ग्रामीण इलाकों से जिला मुख्यालय की दूरी कम हो जाएगी। पहले की अपेक्षा अब कम समय में लोग जिला पहुंच सकेंगे। उमगांव से कलुआही पेट्रोल पंप तक- 21.790 किमी, रहिका से साहरघाट तक- 25 किमी, रहिका से रामपट्टी तक- 15 किमी और बिंदेश्वर स्थान से भेजा तक- 26.04 किमी चौड़ी सड़क का निर्माण अपनी रफ्तार पर है। सड़क निर्माण को गति प्रदान करने के लिए एनएचआई के पदाधिकारी, अभियंता, सुपरवाइजर, निर्माण कर्मी आदि काफी रफ्तार में कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों की माने तो यह सड़क एनएच 227 एल के नाम से भी जाना जाएगा। उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग में अधिग्रहण किये गये भूमि से कब्जा खाली कराकर निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क चैड़ीकरण कर निर्माण शुरु कर दिया गया है। हाइवा और ट्रक के माध्यम से मिट्टीकरण का कार्य चल रहा है। सड़क किनारे बड़े बड़े गड्ढों को मिट्टी से भरकर समतल किया जा रहा है। बावजूद जिन भूस्वामियों को अबतक अधिग्रहण किये गये भूमि का मुआवजा नहीं मिला है, वे अपना कब्जा खाली करने को तैयार नहीं हो रहे हैं।