रातू थाना क्षेत्र के तिलता गायत्री नगर में चोरी और फर्जीवाड़े से जुड़ा मामला शामिल है. पुलिस ने एक ही नंबर का दो स्कूटी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, ताकि फर्जी नंबर प्लेट के खेल में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मिली सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने शनिवार की रात देवनारायण गिरी के आवास पर छापेमारी की. जांच के दौरान उसके पुत्र बादल गिरी द्वारा छिपाकर रखी गई एक ही नंबर की दो होंडा स्कूटी (JH 01CA 4741) पुलिस ने बरामद किया है.
पुलिस के पहुंचते की जानकारी मिलते ही बादल गिरी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि स्कूटी चोरी और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर का बड़ा खेल चल रहा है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इन स्कूटी का इस्तेमाल किसी आपराधिक गतिविधि में तो नहीं किया गया.