चांडिल अनुमंडल कोर्ट के समीप चांडिल-मुखिया होटल सड़क से मंगलवार की दोपहर बदमाशों ने दो लोगों का अपहरण कर लिया. चांडिल थाना की पुलिस ने दोनों अपहृतों को जमशेदपुर टीएमएच अस्पताल से बरामद किया है. फिलहाल, दोनों का इलाज टीएमएच में ही चल रहा है. बताया गया कि अपहरण के बाद दोनों के साथ मारपीट की गई है. अपहृतों की पहचान जमशेदपुर की गोलमुरी मुस्लिम बस्ती निवासी मोहम्मद सैयद आरिफ (23 वर्ष) व कपाली ओपी क्षेत्र के डांगोडीह निवासी मोहम्मद सबान (32 वर्ष) के रूप में की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चांडिल प्रखंड के कपाली में एक जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद है. मामला कोर्ट में चल रहा है. मंगलवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे बिहार के निबंधन वाली काले रंग की स्कॉर्पियो में सवार दो लोग अनुमंडल परिसर पहुंचे थे. कुछ देर बाद 5-6 चार पहिया वाहन में कुछ लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों से 25 से 30 लोग अनुमंडल परिसर पहुंचे थे. इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. इस बीच स्कॉर्पियो सवार दोनों व्यक्ति वहां से वापस जाने लगे. तभी डैम रोड में चार-पांच अन्य वाहनों से लोग पहुंचे और उन्हें बीच सड़क पर रोक कर जबरन वाहन से उतरकर अपने साथ लेते गए. अपहरणकर्ताओं ने स्कार्पिओं में भी तोड़फोड की. सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच में जुट गई. पुलिस को जानकारी मिली कि दोनों अपहृत टीएमएच में इलाजरत हैं. थाना प्रभारी दिलशन बिरुवा ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि अपहरणकर्ताओं ने मारपीट करने के बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस अपहरणकर्ताओं की तलाश कर रही है.