CMPDI के वाहनों में आग लगाने वाले 4 माओवादी समर्थक अरेस्‍ट।

Sandeep Jain - 5/10/2025 10:09:40 AM -

Latehar : लातेहार पुलिस को भाकपा माओवादी संगठन के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदवा थाना क्षेत्र में कोयला जांच कर रही सीएमपीडीआई के आठ वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल चार माओवादी समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार भगत, अरुण गंझू, छत्तीस गंझू व गोविंद गंझू शामिल हैं. इनके पास से 21 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं.

लातेहार एसपी कुमार गौरव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि माओवादी कमांडर मनोहर गंझू और उसके दस्ते ने लेवी की राशि नहीं देने पर बीते तीन मई को तिलैयादामर तुरीसोत के जंगल में सीएमपीडीआई की भूगर्भिक कोयला खनिज जांच में लगे कर्मचारियों से मोबाइल फोन लूट लिया था. इसके बाद वहां पर लगे दो बोलेरो, दो कैम्पर, दो ट्रक और मशीन में आग लगा दी थी.

बालूमाथ एसडीपओ विनोद रवानी ने प्रेसवार्ता में बताया कि अनुसंधान के क्रम में पाया गया कि माओवादी मनोहर गंझू के दस्‍ते ने प्रति बोरिंग दो लाख रुपये बतौर लेवी की मांग कंपनी से की थी. गिरफ्तार आरोपी मुरपा, महुआटांड़ व अन्‍य क्षेत्रों में रह कर पुलिस के आवागमन एवं अन्‍य गतिविधियों पर नजर रख कर उन्‍हें इसकी सूचना दे रहे थे

घटना से पहले और बाद में उक्‍त लोग माओवादियों को खिलाने एवं रास्‍ता बताने में भी मदद की थी. ये लोग स्‍थानीय ठेकेदार, बीड़ी पत्ता व्‍यवसाय व अन्‍य विकास कार्यों में लगे ठेकेदारों से लेवी वसूल कर माओवादियों को देते थे.

पुलिस की छापेमारी टीम में बालूमाथ एसडीपीओ बिनोद रवानी, चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार, हुसैन डांग पिकेट प्रभारी मुरपा, एसआई‍ अजीत कुमार, रविंद्र कुमार व श्रवण कुमार शामिल थे.