जैन महिला जागृति के द्वारा रतनलाल जैन स्मृति भवन रातू रोड रांची में 21 और 22 अक्टूबर को दो दिवसीय दिवाली बाजार मेला सपनों का लगाया गया जिसके तहत संस्था के द्वारा उन महिलाओं को बहुत कम शुल्क और निःशुल्क भी मंच प्रदान किया गया जो जो काम तो करना चाहती है और कर रही हैं पर मार्केटिंग व बाजार से जिनका परिचय कम है और जो बाजार से कम मूल्य पर अपने उत्पादों का विक्रय कर सके।आयोजन का उद्घाटन श्रीमती रेखा पांड्या रीता जैन और डॉक्टर महिमा जैन के द्वारा किया गया। दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी गंगवाल मंत्री श्री पंकज जी पांड्या जज के अध्यक्ष राजेश पाटौदी एवं मंत्री श्री रोशन छाबड़ा ने ने जैन महिला जागृति के इसकार्य की सराहना की और अध्यक्ष मोनिका ठोलिया और मंत्री स्मिता पांड्या को शुभकामनाएं दी। कोलकाता रायपुर धनबाद हजारीबाग रामगढ़ और चाईबासा से आए हुए स्टाल धारकों ने भी इतने कम शुल्क पर आयोजन करने के लिए संस्था को तहे दिल से धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन शिल्पा बाकलीवाल ने किया। सीमा गंगवाल रूबी पाटनी मानसी बड़जात्या सीमा जैन और मोनिका पाटनी ने कुशलता पूर्वक इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी निभाई। अध्यक्ष मोनिका ठोलिया और मंत्री स्मिता पांड्या ने लोगों से निवेदन किया है की अधिक से अधिक संख्या में आकर इन महिलाओं का उत्साहवर्धन करें।