पेट्रोल डीजल पर वैट कम करे सरकार।

Sandeep Jain - 7/20/2024 8:31:57 AM -

रांची :- झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव से मुलाकात कर पुनः उन्हें वित्त मंत्री बनने पर संघठन की और से बुके देकर बधाई दी।साथ ही वित्त मंत्री से मांग की पेट्रोल डीजल में वैट में कटौती कर पेट्रोल पंप व्यापारियों एवम जनता को राहत दे।दूसरे राज्यों से वैट अधिक होने पर झारखंड में पेट्रोल और डीजल महंगे है इस कारण विक्री भी प्रभावित हुई है खासकर बॉर्डर एरिया के बहुत सारे पंप बंदी के कगार पर पहुंच गए है।साथ ही संघठन ने यह भी मांग की डीलर्स वैट रिटर्न फाइल करते है बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी खत्म की जाए। वित्त मंत्री ने आश्वस्त किया कि इस पर मंथन कर जल्द ही सरकार कोई निर्णय लेगी।साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने कृषि पशुपालन एवम आपदा मंत्री दीपिका पांडे सिंह और ग्रामीण विकास एवम पंचायती राज मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी से भी मुलाकात कर उन्हें मंत्री बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया एवम बधाई दी।प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे राजहंस मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य,कमलेश सिंह,मासूम परवेज, सुबोध दुबे और प्रवक्ता प्रमोद कुमार।