बंगाल में जारी है गर्मी का कहर, हो सकती है राहत की बारिश

Puja Kumari - 6/10/2024 1:10:58 PM -

कोलकाता  । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है की राजधानी कोलकाता में सोमवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस के करीब है। उमस भरी गर्मी से आम लोग परेशान हैं। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्सों में भी तापमान 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है जिसकी वजह से भीषण गर्मी लग रही है। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिमपोंग में भी गर्मी का कहर जारी है।