पोस्टल बैलेट सभी विधान सभा/जिले में भेजे गए।

Sandeep Jain - 10/21/2024 11:16:34 AM -

पोस्टल बैलेट का अदला बदली का कार्यक्रम में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ चुनाव आयोग से बैठक हुई ।बैठक में सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए और अपने अपने जिले एवं विधान सभा क्षेत्र का  पोस्टल बैलेट अदला बदली कर ले गए। इस कार्यक्रम में भाजपा के तरफ से सुधीर श्रीवास्तव मौजूद थे ।
श्रीवास्तव ने कहा कि  चुनाव आयोग मे पोस्टल बैलेट का इस कार्यक्रम में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं को इसलिए बुलाया गया था कि पारदर्शिता बनी रहे और सीखने को भी मिलता है कि कैसे पोस्टल बैलेट विधान सभा वाइस अदला बदली होता है।अब इसके बाद जितने भी मतदाता पोस्टल बैलेट से मतदान करना चाहते हैं वो एक फॉर्म भरेंगे और तब उनको पोस्टल बैलेट दिया जाएगा।
पोस्टल बैलेट में वैसे लोग मतदान करेंगे जो मतदान मतदान के कार्य में लगे हुए हैं और वो भी करेंगे जो मतदान कार्य में नहीं लगे हैं बल्कि अपना कर्तव्य में लगे हुए हैं।