हृदय गति रुकने से विधायक प्रतिनधि की मौत.

Sandeep Jain - 7/2/2025 11:51:02 AM -

रातु। रातु चितरकोटा निवासी जेम्स बांड खलखो की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी। वह झारखंड आंदोलनकारी व हटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि थे। उनकी मौत की खबर सुनकर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उनका अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव चितरकोटा में ही 1:30 बजे होगी.