झारखंड की राजधानी रांची के जगन्नाथपुर, धुर्वा से आज ऐतिहासिक और पावन जगन्नाथपुर रथ यात्रा पूरे विधि-विधान और भव्यता के साथ संपन्न हुई। भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ को हजारों श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और उत्साह से खींचते हुए मुख्य मंदिर से मौसीबाड़ी तक पहुंचाया
इस विशाल धार्मिक आयोजन को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। यात्रा मार्ग से लेकर मेला परिसर तक हर स्तर पर निगरानी और सुविधा की पुख्ता व्यवस्था रही।
रथ यात्रा मार्ग और इसके आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और वॉच टावर लगाए गए थे। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुरुष और महिला पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही, मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गई थी। भीड़ पर निगरानी रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी जगह-जगह मौजूद थे। नीलाद्री भवन स्थित कमांड सेंटर से ड्रोन और कैमरे की मदद से पूरे आयोजन पर नजर रखी गई।
यातायात पर विशेष नियंत्रण.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात को व्यवस्थित किया गया। कई प्रमुख मार्गों जैसे धुर्वा गोलचक्कर से पुराना विधानसभा, प्रभात तारा मैदान से शालीमार चौक और तिरिल मोड़ से मौसीबाड़ी गोलचक्कर तक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रही।