राजधानी रांची के वार्ड कार्यलय 15 में लगी आग.

Sandeep Jain - 10/24/2025 8:16:38 AM -

रांची (रांची): राजधानी रांची के वार्ड कार्यलय 15 सिरम टोली मे आग लग गई है. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. स्थानीय लोग आग बुझाने में लगे है. बताया जा रहा कि वार्ड कार्यलय का कई सामान जलकर राख हो गए है. हालांकि अबतक आग लगने का कारणों को पता नहीं चल पाया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूरे इलाके में धुआँ फैल गया,  स्थानीय निवासियों में अफरा-तफरी मच गई.  घटना में 15 से 20 कुर्सी और पर्दा  के नुकसान की आशंका है.
आग लगने के कारणों की फिलहाल जाँच की जा रही है.  राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भारी नहीं हुआ.