बस्तर के अबूझमाड़ में 20 नक्सलियों का एनकाउंटर, इसमे बड़े कैडर भी शामिल, बसवा राजू की सूचना पर निकली थी टीम, शव-हथियार बरामद.नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 20 नक्सलियों को मार गिराया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर जिले की सरहद पर मुठभेड़ चल रही है। मारे गए नक्सलियों में बड़े कैडर के भी नक्सली शामिल हैं।