बड़ा एनकाउंटर, अब तक 18 नक्सलियों की बॉडी मिली।

Sandeep Jain - 5/8/2025 6:26:15 AM -

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में सुरक्षा बलों ने पिछले दो हफ्तों से नक्सल-विरोधी अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत बीती रात को एक बड़ा एनकाउंटर हुआ, जिसमें सुरक्षा बलों ने 20 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया। इनमें से 18 नस्कलियं की डेड बॉडी रिकवक कर ली गयी है। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में कुछ शीर्ष नक्सली नेताओं और बटालियन नंबर एक की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर ऑपरेशन को तेज किया गया। संभावना जताई जा रही है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई जारी है।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया को बताया कि विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनकाउंटर के बाद अब तक 15- 18 से ज्यादा नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। चूंकि ऑपरेशन प्रगति पर है, सुरक्षा कारणों से इस समय संपूर्ण जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उपयुक्त समय पर अधिकृत पदाधिकारी पूरी जानकारी साझा करेंगे। बता दें कि कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र पहले भी नक्सली गतिविधियों के लिए जाना जाता रहा है, इसलिए सुरक्षा बलों की यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।