महिला को चलती टेंपो में मारी गोली, हालत गंभीर.

Sandeep Jain - 8/9/2025 10:18:04 AM -

पटना के पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस मठिया गांव के पास गुरुवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला को चलती टेंपो में गोली मार दी गई. घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.पुलिस ने महिला को पालीगंज पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए पटना एम्स रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

घायल महिला की पहचान 50 वर्षीय शर्मिला देवी, निवासी टेनी बिगहा, जहानाबाद के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वह अपने मायके पालीगंज जा रही थीं. टेंपो में सवार होकर जैसे ही वह चंढोस मठिया गांव के पास पहुंचीं, पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

संपत्ति विवाद बना हमले की वजह.

घटना की जानकारी मिलते ही पालीगंज डीएसपी राजीव चंद्र सिंह पीएचसी पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. घायल महिला शर्मिला देवी ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि -मेरे दोनों बेटों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर जहानाबाद थाने में पहले से मामला दर्ज है. आज जब मैं टेंपो से पालीगंज जा रही थी, तभी मेरे पति और बड़े बेटे ने मुझे गोली मार दी.

पालीगंज पुलिस और डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

घटना के बाद चंढोस मठिया गांव में अफरातफरी मच गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए. महिला के खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में दहशत फैल गई.