12वीं बोर्ड का रिजल्ट आउट, टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान।

Sandeep Jain - 3/27/2025 8:09:01 AM -

Bihar : बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट की घोषणा की, जिसमें 12.92 लाख छात्रों में से 86.5% सफल हुये। इस बार लड़कियों ने बाजी मारी।

ये बनीं टॉपर्स - 
साइंस: प्रिया जायसवाल (96.8%) – बेतिया
कॉमर्स: रौशनी कुमारी (95%) – वैशाली
आर्ट्स: अंकिता कुमारी (94.6%) – सेहन
टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान
इस बार टॉपर्स के लिए बड़ा ऐलान किया गया है। इस बार टॉपर्स को दोगुना इनाम मिलेगा। फर्स्ट रैंक को 2 लाख रुपये, लैपटॉप, प्रमाणपत्र और मेडल, सेकेंड को 1.5 लाख और थर्ड को 1 लाख रुपये मिलेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। बिहार बोर्ड पिछले छह साल से सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बोर्ड बना है।

पिछले 5 सालों में रिजल्ट...
2020: 80.59%
2021: 78.04%
2022: 80.15%