पोटका में मीरा मुंडा का विरोध जारी, 24 घंटे के अंदर प्रत्याशी बदलने की मांग।

Sandeep Jain - 10/21/2024 6:57:59 PM -

भाजपा हाईकमान द्वारा 66 प्रत्याशियों की पहली सूची में पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा का नाम घोषित किए जाने के बाद से पोटका में विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र के कार्यकर्ता किसी स्थानीय नेता को टिकट देने की मांग पर अड़े हुए हैं. भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता होपना महाली की अगुवाई में आज दूसरे दिन सोमवार को भी भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा.

मेनका सरदार ने इस्तीफा वापस लिया।

टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहीं पोटका की पूर्व विधायक मेनका सरदार ने प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा वापस ले लिया है. इसके पूर्व आज दिन भर मेनका सरदार को मनाने की कवायद जारी रही. दोपहर करीब एक बजे रांची से राज्यसभा सांसद सह प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू पोटका पहुंचे. दोनों के बीच उनके हाता स्थित आवास पर काफी देर तक बैठक चली. इस बैठक को काफी गुप्त रखा गया. मीडिया के अंदर जाने पर पूरी तरह रोक थी. इससे पूर्व पोटका से भाजपा प्रत्याशी मीरा मुंडा ने भी पूर्व विधायक मेनका सरदार से मिलकर जीत का आशीर्वाद मांगा. यहां बताते चलें कि पोटका से टिकट नहीं मिलने की वजह से मेनका सरदार ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.